दुनिया का सबसे छोटा विंडो 8 टैबलेट है "एसर आइकॉनिया W3"
kmsraj51 Present ////////////// .......
एसर का नाम को आपमें से कई लोगों ने सुना होगा, एसर मोबाइल, पीसी के अलावा टैबलेट बनाने वाली ब्रांडेड कंपनी है। हाल ही में एसर ने दुनिया का सबसे छोटा विंडो 8 टैबलेट लांच किया है जिसकी वजह से एयर टेक मार्केट में चर्चा का विषय बनी हुई है। कंपनी का दावा है की 8.1 इंच स्क्रीन साइज वाला ये पहला ऐसा विंडो 8 टैबलेट है जिसका साइज सबसे अलग है।
भारत में अभी एसरआईकॉनिया डब्लू 3 बिक्री के लिए नहीं उपलब्ध है लेकिन दोस्तों मै आपको बता दू अमेरिका में ये 379 डॉलर में लांच किया गया है यानी भारतीय मुद्रा के हिसाब से इसकी कीमत 22,000 रुपये है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि भारत में भी ये इतने ही दामों में मिलेगा। भारतीय बाजार में एसर आईकॉनिया डब्लू 3 विंडो 8 टैब 30,499 रुपए में मिलेगा। खैर आईए बात जानते हैं दुनिया के इस सबसे छोटे विंडों 8 टैबलेट में दिए गए फीचरों के बारे में।
एसर आइकॉनिया W3
आईकॉनिया डब्लू 3 में 8.1 इंच की एलईडी स्क्रीन दी गई है जो 1280x800 रेज्यूलूशन सपोर्ट करती है।
आईकॉनिया डब्लू 3 में 2 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरे दिए गए हैं, कनेक्टीविटी ऑप्शनों में वाईफाई, 4.0 वर्जन ब्लूटूथ, माइक्रोयूएसबी पोर्ट, एचडीएमआई पोर्ट और 3.0 यूएसबी पोर्ट दिया गया है।
मल्टीटास्किंग के लिए टैब में 1.8 गीगाहर्ट का एटम Z2760 प्रोसेसर दिया गया है जो विंडो 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर स्मूद रन करता है, इससे यूजर को न सिर्फ फास्ट प्रोसेसिंग मिलती है बल्कि यूजर नेट सर्फिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग, गेम एक साथ ओपेन कर सकता है।
एसर के अनुसार डब्लू 3 टैब में 6800 एमएएच की बैटरी लगी हुई है जो 8 घंटे का जबरजस्त बैटरी बैकप देती है।
टैबलेट में कीबोर्ड का ऑप्शन दिया गया है यानी आप इसमें एक ऑप्शनल ब्लूटूथ कीबोर्ड जोड कर फास्ट टाइपिंग कर सकते हैं।
http://kmsraj51.wordpress.com/
एसर का नाम को आपमें से कई लोगों ने सुना होगा, एसर मोबाइल, पीसी के अलावा टैबलेट बनाने वाली ब्रांडेड कंपनी है। हाल ही में एसर ने दुनिया का सबसे छोटा विंडो 8 टैबलेट लांच किया है जिसकी वजह से एयर टेक मार्केट में चर्चा का विषय बनी हुई है। कंपनी का दावा है की 8.1 इंच स्क्रीन साइज वाला ये पहला ऐसा विंडो 8 टैबलेट है जिसका साइज सबसे अलग है।
भारत में अभी एसरआईकॉनिया डब्लू 3 बिक्री के लिए नहीं उपलब्ध है लेकिन दोस्तों मै आपको बता दू अमेरिका में ये 379 डॉलर में लांच किया गया है यानी भारतीय मुद्रा के हिसाब से इसकी कीमत 22,000 रुपये है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि भारत में भी ये इतने ही दामों में मिलेगा। भारतीय बाजार में एसर आईकॉनिया डब्लू 3 विंडो 8 टैब 30,499 रुपए में मिलेगा। खैर आईए बात जानते हैं दुनिया के इस सबसे छोटे विंडों 8 टैबलेट में दिए गए फीचरों के बारे में।
एसर आइकॉनिया W3
आईकॉनिया डब्लू 3 में 8.1 इंच की एलईडी स्क्रीन दी गई है जो 1280x800 रेज्यूलूशन सपोर्ट करती है।
आईकॉनिया डब्लू 3 में 2 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरे दिए गए हैं, कनेक्टीविटी ऑप्शनों में वाईफाई, 4.0 वर्जन ब्लूटूथ, माइक्रोयूएसबी पोर्ट, एचडीएमआई पोर्ट और 3.0 यूएसबी पोर्ट दिया गया है।
मल्टीटास्किंग के लिए टैब में 1.8 गीगाहर्ट का एटम Z2760 प्रोसेसर दिया गया है जो विंडो 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर स्मूद रन करता है, इससे यूजर को न सिर्फ फास्ट प्रोसेसिंग मिलती है बल्कि यूजर नेट सर्फिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग, गेम एक साथ ओपेन कर सकता है।
एसर के अनुसार डब्लू 3 टैब में 6800 एमएएच की बैटरी लगी हुई है जो 8 घंटे का जबरजस्त बैटरी बैकप देती है।
टैबलेट में कीबोर्ड का ऑप्शन दिया गया है यानी आप इसमें एक ऑप्शनल ब्लूटूथ कीबोर्ड जोड कर फास्ट टाइपिंग कर सकते हैं।
http://kmsraj51.wordpress.com/
Thank`s & Regard`s
Krishna Mohan Singh (कृष्ण मोहन सिंह)
Spiritual Author Cum Spiritual Guru
Always Positive Thinker Cum Motivator
Sr.Administrator (IT-Software, Hardware & Networking)
ID: kmsraj51@yahoo.in
Spiritual Author Cum Spiritual Guru
Always Positive Thinker Cum Motivator
Sr.Administrator (IT-Software, Hardware & Networking)
ID: kmsraj51@yahoo.in
Comments
Post a Comment