लैपटॉप से एंड्रायड डिवाइस में कैसे ट्रांसफर करें डेटा ..............

kmsraj51 Present ///////////// ................

एंड्रायड डिवाइसेस न सिर्फ भारत में बल्‍कि पूरी दुनियां में काफी पॉपुलर हैं। स्‍मार्टफोन के अलावा टैबलेट मार्केट पर नजर डालें तो हर साल काफी तेजी से भारत में टैबलेट उपभोक्‍ताओं की संख्‍या में बढोत्‍तरी हो रही है। ऐसे में अक्‍सर लोगों को एक आम समस्‍या से रूबरू होना पड़ रहा है। काफी लोगों को अपने लैपटॉप या फिर पीसी का डेटा को एंड्रायस डिवाइसेस में ट्रांसफर करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

हालाकि एंड्रायड डिवाइसेस में ऐसा कुछ अलग नहीं होता है लेकिन विंडो के मुकाबले एंड्रायड प्‍लेटफार्म बिल्‍कुल अलग होता है। लैपटॉप से एंड्रायड डिवाइसेस डेटा ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले, अपने लैपटॉप को डेटा केबल की मदद से एंड्रायड डिवाइस से कनेक्‍ट कर लें। हो सकता है आपके एंड्रायड टैबलेट या फिर स्‍मार्टफोन में माइक्रोयूएसबी पोर्ट दिया हो, इसमें घबराने की कोई बात नहीं बस इसके लिए आपको एक यूएसबी कनेक्‍टर लेना पड़ेगा। अब एंड्रायड डिवाइस के नोटिफिकेशन पैनल में जाकर, यूएसबी ऑप्‍शन को ऑन कर दें। जो स्‍क्रीन के ऊपरी हिस्‍से को नीचे स्‍वैप करने में आ जाएगा। यूएसबी ऑन होने के बाद आपके लैपटॉप में फाइल ओपेन करने का ऑप्‍शन मिलेगा। फाइल ओपेन करने के बाद आप पीसी में सेव जो भी डेटा एंड्रायड डिवाइस में ट्रांसफर करना चाहते हैं उसे सलेक्‍ट करें और एंड्रायड डिवाइस के फोल्‍डर में ले जाकर पेस्‍ट कर दें। जब डेटा ट्रांसफर कर लें तो पीसी या फिर लैपटॉप के राइट साइड में दिए गए ऑप्‍शन में से यूएसबी पोर्ट ऑप्‍शन में जाकर डिवाइस को रिमूव कर दें।


http://kmsraj51.wordpress.com/

Thank`s & Regard`s
Krishna Mohan Singh (कृष्ण मोहन सिंह)
Spiritual Author Cum Spiritual Guru
Always Positive Thinker Cum Motivator
Sr.Administrator (IT-Software, Hardware & Networking)
ID: kmsraj51@yahoo.in

Comments

Popular posts from this blog

Clear your browser's cache and cookies !!

महत्वपूर्ण इन्टरनेट लिंक - Useful Links ...

कम्प्यूटर सीखें-हिन्दी में।